एमबीएम न्यूज़/ऊना
सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर एक युवक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर परशुराम युवा वाहिनी व ब्राह्मण कल्याण सभा भड़क उठी है। मामले को लेकर दोनों संगठनों ने सोमवार को एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग उठाई है। साथ ही कहा कि अगर मामले को लेकर प्रशासन द्वारा जल्द एक्शन न लिया गया, तो मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। एसडीएम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग
परशुराम युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अतंरिक्ष शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया फेसबुक पर अमनदीप राणा नाम के युवक ने ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणियां और धमकियां दी है। भविष्य में कोई भी किसी जाति धर्म पर ऐसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग न करें, इसलिए ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। अगर इस व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई न हुई, तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही एकता व भाईचारे का संदेश दिया है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व अभद्र टिप्पणियां करके माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उधर, ब्राह्मण कल्याण सभा के जिलाध्यक्ष चंदन शर्मा ने कहा कि जाति के नाम पर सोशल मीडिया पर अमनदीप राणा द्वारा की गई टिप्पणी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियों को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस अवसर पर परशुराम युवा वाहिनी के सचिव मोहित जोशी, वशिष्ट कालिया, विशाल शर्मा, हर्षदीप, हिमांशु विश्वामित्र, सौरव शर्मा, संजीव कौशल, सोनू वत्स, वंदन शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।