एमबीएम न्यूज़ /नाहन
निजी स्कूल बस हादसे के जख्म 8 साल की मासूम आरुषि पुत्री राजकुमार चंद घंटे ही सह पाई। शनिवार शाम बच्ची ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया, इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। घायलों को पहले ददाहू अस्पताल लाया गया। इसके बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। यहां से आरुषि, संध्या, रक्षिता, राजीव के इलावा अंजलि को चंडीगढ़ रैफर किया गया था, जबकि सात का उपचार नाहन मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा है।
हादसे का शिकार डीएवीएन स्कूल बस
नाहन मेडिकल कॉलेज में ध्रुव, मन्नत, वैष्णवी, आयुष, सुनती साक्षी व सुंदर सिंह का उपचार चल रहा है। हादसे में तीन मासूम बच्चों ने ददाहू दम तोड़ा, जबकि तीन की मौत नाहन मेडिकल कॉलेज में हुई। हादसा विजेंद्र सिंह को ताउम्र ना बुलाने वाले जख्म दे गया है, जिनके 7 वर्षीय बेटे अभिषेक व 6 वर्षीय बेटी संजना की हादसे में मौत हुई है।
उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने आरुषि की मौत पीजीआई में होने की पुष्टि की है।