एमबीएम न्यूज़/शिमला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पावन संगम तट पर लगने वाले कुंभ मेले का अयोजन 15 जनवरी से 4 मार्च तक होगा। इसमें देश भर से करोड़ों तीर्थयात्री पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जल संसाधन मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कुंभ मेले के लिए प्रदेश के लोगों को आमंत्रित किया है। शिमला में आज प्रेस वार्ता में उपेंद्र तिवारी ने कहा कि कुंभ देश और दुनिया के लिए विशेष जिज्ञासा और आकर्षण का विषय है और यूपी सरकार के प्रयासों से प्रयागराज में इस बार भव्य आयोजन होगा तथा तीर्थयात्रियों को पूरी सहूलियत दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार 500 शटल बसें चलाई जांगीं। श्रद्धालुओं को मेला घूमने के दौरान बस में सफर करने पर किराया भी नहीं देना होगा। उन्होंने हिमाचल सरकार से भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों से प्रयागराज के लिए करीब 500 बस सेवाएं शुरू करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में 122 हजार शौचालयों का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों की संख्या को भी पिछले कूंभ के मुकाबले दोगुना किया गया है। आयोजन स्थल के 3200 हैक्टेयर के क्षेत्र को पूरी तरह पॉलिथिन फ्री रखा गया है। दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि मेला के दौरान लोगों के ठहरने और आवाजाही के अलावा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सी.आई.आई. कुंभ मेला के लिए उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय भागीदार का दायित्व निभा रहा है। तिवारी ने बताया कि कुंभ मेले में 71 देशों के राजदूत और 192 देशों के लोग भी भाग लेंगे। मेला में पहली बार 10 हजार व्यक्तियों की क्षमता वाले गंगा पंडाल को स्थापित किया गया है। साथ ही 1,000 लोगों की क्षमता वाले प्रवचन पंडाल और 4 सांस्कृतिक मंडपों को भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि कुंभ के पूरे आयोजन के लिए 2800 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की है। इसके अलावा कुंभ मेले और प्रयागराज में अन्य बजट से कुल 4300 करोड़ रुपए के साथ स्थिर विकास के कार्य भी किया जा रहे हैं। इस परियोजनाओं में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं जैसे सड़क, पुल, पेयजल योजनाएं, बिजली सुधार, पर्यटन विकास के कार्य किए गए हैं।
Latest
- चंबा के किसानों को 25% अनुदान पर उपलब्ध होगा आलू का बीज : डॉ. धीमान
- बिलासपुर : कबड्डी व कुश्ती के राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने की मुहिम शुरू
- राजस्थान चुनाव : सिरमौर के अंतिम शासक की नातिन ‘दीया’ की साख दांव पर, मैदान में उतरी
- सोलन में आपदा प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने प्रदान की 11.31 करोड़ की राहत राशि
- हिमाचल में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की एकेडमिक एक्टिविटी नए सिरे से तय, ये बड़े बदलाव…