एमबीएम न्यूज/कांगड़ा
नवंबर माह में हुई राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा में इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। उसी घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए आज शिमला, धर्मशाला व कांगड़ा की एक संयुक्त कमेटी ने कांगड़ा में इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतू कच्छियारी बाइपास पर जगह का चयन किया। इस अवसर पर सुबोध रमोल संयुक्त निदेशक खेल, दीवान शर्मा आर्किटैक्ट हिमुडा, एसडीएम शशीपाल नेगी, प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा, दलीपकुमार, मदन लाल, पुनम शर्मा, अलका चौधरी, रत कुमार, रजनीश कांत शर्मा व संजय शर्मा जिला खेल अधिकारी मौजूद रहे। जांच टीम दौरा करती
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश संयुक्त निदेशक खेल सुबोध रमोल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशासुनार कांगड़ा के बाइपास पर लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से एक भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें बास्केटबॉल, कबड्डी, टेबल टैनिस, बैडमिंटन सहित सभी खेलों का आयोजन किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने कांगड़ा में लगभग 15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
Latest
- नकली शराब की बरामदगी के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से मिला स्पिरिट का बड़ा जखीरा
- संगड़ाह में बिशु मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
- हिमाचल में होटल, रेस्तरां, ढाबों को बंद करने की निर्धारित समय अवधि में छूट
- हिमाचल में “रेंगने वाले जीवों के राजा ने किया “हिमालयन ट्रिंकेट प्रजाति” के सांप का शिकार
- द्रंग में 85 वर्षीय बुजुर्ग को पहले पीटा…फिर 10 हजार लूटकर ले गए बदमाश