रेणु कश्यप/नाहन
शहर में रोजाना 70 लाख लीटर पेयजल पहुंचाने को लेकर आईपीएच महकमा भी बेताब हो उठा है। 52 करोड़ की लागत से प्रस्तावित उठाऊ गिरि पेयजल योजना का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 50 साल तक पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। अब विभाग को महज बिजली कनैक्शन की ही आवश्यकता है। पावर सप्लाई के बाद बटन दबते ही पेयजल का सफर ददाहू से नाहन के लिए शुरू हो जाएगा। करीब सवा पांच किलोमीटर की चढ़ाई कर पानी धारटीधार के थाना मंदिर के जैथल गांव पहुंचेगा। इसके बाद लगभग 13 किलोमीटर की दूरी ग्रैविटी से तय होगी। पेयजल योजना के लिए बनाया गया भंडारण टैंक व पम्प हाऊस
उल्लेखनीय है कि शहर में हर रोज पानी की डिमांड 70 लाख लीटर के आसपास रहती है। फिलहाल विभाग को खैरी उठाऊ पेयजल योजना से 25 लाख व नहरस्वार ग्रेविटी योजना से 12 लाख पेयजल रोजाना मिल रहा है। इसके अतिरिक्त शहर के तीन टयूबवैल से भी 4 से 5 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध हो रहा है। औसतन 40 से 45 लाख लीटर पानी उपलब्ध है। ददाहू स्कीम के शुरू होते ही इसमें 70 लाख लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी। यानि घर-घर में पर्याप्त पानी पहुंचेगा।
क्या है ददाहू पेयजल योजना की खास बातें….
14 इंच की दो पाइप लाइनों को समानांतर बिछाया गया है। यदि एक में कोई खराबी आती है तो दूसरी लाइन से आपूर्ति जारी रहेगी। धारटीधार के थाना मंदिर के जैथल में 22-22 लीटर की क्षमता के दो भंडारण टैंक बने हैं। यानि यहां भी दूसरा विकल्प मौजूद है। गिरि नदी के तट पर चार टयूबवैल स्थापित किए गए हैं। स्पष्ट शब्दों में समझे तो पानी 18 से 19 किलोमीटर की दूरी तय कर नाहन तक पहुंचेगा। इस योजना को विधायक रहते हुए कुश परमार ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया था। करीब चार साल से योजना का निर्माण चल रहा है। इस परियोजना में 640 हॉर्स पावर की चार मोटरें एक साथ चलेंगी। बकायदा विभाग द्वारा 33 केवी का सब स्टेशन लगाया जा रहा है। बिजली का अस्थाई कनैक्षन मिलते ही परियोजना की टैस्टिंग की जाएगी। शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों ने बिजली बोर्ड की टीम के साथ पावर कनैक्शन को लेकर भी निरीक्षण किया।
क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष….
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का कहना है कि 52 करोड़ की लागत से निर्मित योजना का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस साल महत्वकांशी परियोजना के लोकापर्ण का लक्ष्य रखा गया है। इससे अगले 50 साल तक पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही इस परियोजना के कार्य को लेकर तेजी लाई गई। किसी भी तरह के बजट का अभाव नहीं रहने दिया गया। यही कारण है कि कार्य को एक साल के भीतर पूरा कर दिया गया है। बिंदल ने कहा कि वो इस बात से बेहद खुश हैं कि जो सपना शहर की पानी की समस्या को लेकर देखा था, वो जल्द पूरा होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वैकल्पिक टयूबवैल भी बनवाए गए, ताकि समस्या में कुछ सुधार आए।
Latest
- शिमला : मुंबई की नाबालिग पर्यटक युवती से दुष्कर्म, टैक्सी ड्राइवर पर आरोप
- वेल्डिंग की दुकान से टकराया तेल से भरा टैंकर, टला हादसा
- सोलन : शूलिनी मेला में लघु वृतचित्र, लघु वीडियो, फोटो एलबम, टीज़र के लिए निविदाएं आमंत्रित
- सेब सीजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत : जगत सिंह नेगी
- घर की तलाशी में अफीम व 69 हजार की नकदी बरामद, FIR