वी कुमार/मंडी
जल्दबाजी के चक्कर में ओवरटेक करना कितना घातक हो सकता है, इसका उदाहरण देखने को मिला मंडी जिला की बल्हघाटी के डडौर चौक के पास। यहां आज सुबह गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर जा रहा एक ट्रक ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क पर गिरे गैस से भरे सिलेंडरों के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर (एचपी 49 1902) अंबाला से बंजार के लिए गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर जा रहा था।
आज सुबह करीब 7 बजे जैसे ही ट्रक चालक डडौर चौक के पास पहुंचा तो यहां पर ओवरटेक करना चाहा। ओवरटेक के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही पलट गया। हालांकि चालक को मामूली चोट आई है। ट्रक कर भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। बल्ह थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बल्ह थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।
Latest
- AIIMS के बनने से हिमाचल को नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगी सुविधा
- संयुक्त निरीक्षण के बाद बहाल होगा ग्रामफू से काजा कुंजुम दर्रा मार्ग…
- नकली शराब की बरामदगी के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से मिला स्पिरिट का बड़ा जखीरा
- संगड़ाह में बिशु मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
- हिमाचल में होटल, रेस्तरां, ढाबों को बंद करने की निर्धारित समय अवधि में छूट