एमबीएम न्यूज़/राजगढ़
राजगढ़ उपमंडल के ठोड निवाड़ क्षेत्र के गवाही गांव में हत्या को अंजाम देकर फरार हुए नेपाली युवक विशाल थापा को राजगढ़ पुलिस ने दबोच लिया है। विशाल को गिरिपुल के नजदीक सनोरा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्यारा बस के द्वारा फरार होने की फ़िराक में था। रात्रि लगभग एक बजे नाके के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस टीम के साथ पकड़ा गया आरोपी
पुलिस की मुस्तैदी से वह जल्द ही पकड़ में आ गया। अगर पुलिस चौकन्नी नहीं होती तो वह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो जाता। गौरतलब है कि बीते वीरवार को इस बेरहम हत्यारे ने दरात के वार से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही अढ़ाई साल की बच्ची पर भी कई वार कर उसे घायल कर दिया था। डीएसपी राजगढ़ दुष्यंत सरपाल ने हत्यारोपी विशाल थापा को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।
Latest
- माजरा में 35 साल के शख्स की हत्या, इंडियन टैक्नोमैक के यार्ड में छिपाई गई लाश
- टूटू में श्री कामनापूर्ण गौशाला के समीप CM ने रुकवाया काफिला, जानी कार्यप्रणाली व समस्याएं
- नाहन के हिन्दू आश्रम के समीप ‘गड्ढे’ ने खोला घटिया सामग्री के इस्तेमाल का राज…
- डिप्टी सीएम का तंज, भाजपा का दौर खत्म, “गुजरा हुआ जमाना…आता नहीं दोबारा”
- नाहन : DAV स्कूल के छात्रों ने महात्मा हंसराज व दयानंद सरस्वती के जीवन आदर्शों का किया स्मरण