एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
पंजाब रेजिमेंटल सैन्टर द्वारा डीएससी में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए भर्ती-रैली का आयोजन 2 फरवरी को पंजाब रैजिमेंटल सैन्टर रामगढ़, छावनी झारखण्ड में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक रघुवीर सिहं ने बताया कि भर्ती के लिए प्रार्थी पंजाब रेजिमेंट से सेवानिवृत्त (सिपाही, क्लर्क) जवान होने चाहिए।
प्रार्थी की आयु 46 साल से कम होनी चाहिए तथा डिस्चार्ज आर्मी रूल 13(3) के अन्तर्गत नहीं होना चाहिए। आवेदक को सेना से अनुशासनिक कार्यवाही के अंतर्गत बर्खास्त न किया गया हो। उसे पैंशन लेते हुए दो साल से कम समय होना चाहिए और पेंशन जाते समय उसकी मेडिकल स्थिति ऐ वाय ई या शेप-1 होनी चाहिए। सेना में पूरे सेवाकाल के दौरान सेवानिवृत्त जवान की दो से ज्यादा और आखिरी पांच सालों में एक से ज्यादा लाल स्याही इन्द्राज़ नहीं होनी चाहिए। साथ ही आखिरी पांच सालों में एए-48 में रेड इंक एंट्री नहीं होनी चाहिए।
भर्ती के समय आवेदक के पास अपने सभी आर्मी व सिविल प्रमाणपत्र, डिस्चार्ज बुक, 16 पासपोर्ट साईज फोटो, पुलिस द्वारा सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल एक्सटैंडिड इन्शोरैंस की एजीआई डीजी द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट की मूल प्रति होनी चाहिए। साथ ही यदि प्रार्थी नेकृत्रिम दांत लगवाये हों या वह चश्मा पहनता हो तो वह भी उसे अपने साथ भर्ती प्रक्रिया के दौरान लाना होगा।
Latest
- NPA बंद, स्टाइपेंड में भी भेदभाव, दंत महाविद्यालय के डॉक्टरों ने किया जमकर विरोध
- नाहन : मुक्तिधाम ‘बंकू वाला’ की बदली तस्वीर, रोटरी क्लब के प्रयास लाए रंग…
- मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की भेंट
- मई महीने में 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, टूटा पिछले 19 साल का रिकॉर्ड
- पंजाब से हिमाचल का “हक” मांगने पर ‘सुख की सरकार’ से ‘शांता जी’ खुश, पार्टी को ये सलाह…