एमबीएम न्यूज़/शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने साल 2018 में सूबे में घटित अपराध से जुड़े आंकड़ों को जारी किया है। इन आंकड़ों पर अगर यकीन करें तो प्रदेश में होने वाले विभिन्न अपराधों में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस दौरान मादक पदार्थो के मामलों में 32.8 फीसदी की बढोतरी ने प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार को उजागर किया है। हालांकि महिलाओं से अत्याचार के मामलों में पिछले साल की तुलना में कमी दर्ज की गई। बीते साल के दौरान हिमाचल पुलिस ने चर्चित मर्डर, रेप और धोखाधड़ी के 21 संगीन मामलों को सुलझाते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
लॉ एंड ऑर्डर के एसपी डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि साल 2018 में प्रदेश के विभिन्न थानों में 19,594 मामले दर्ज हुए, जबकि साल 2017 में 17,804 मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस मामलों में पिछले साल की तुलना में 32.8 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई। पूरे साल एनडीपीएस के 1,342 केसों में 1,724 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनमें 10 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इस अवधि में पुलिस ने 407 किलो चरस व 7.7 किलो हेरोइन बरामद की। उन्होंने कहा कि साल 2018 में महिलाओं से अत्याचार के 183 केस दर्ज हुए, जबकि साल 2017 में 191 केस पंजिकृत हुए थे।
खुशहाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। अब उन्हें मामले दर्ज करवाने के लिए थाने में भी आने की आवश्यकता नहीं है। महिलाएं गुड़िया हेल्पलाइन, व्हाट्सअप व ऑनलाइन माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। उनसे प्राप्त शिकायतों के आधार पर मामले पंजिकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ के 515 केस सामने आए। साल 2018 में हत्या के 98 और हत्या की कोशिश के 58 और अपहरण के 476 केस दर्ज हुए।
इंडियन फारेस्ट एक्ट के तहत 240 मामले दर्ज हुए, जो कि पिछले साल की तुलना में 42 फीसदी अधिक हैं। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष प्रदेश में कई संगीन वारदातें ब्लाइंड मर्डर व रेप हुए, जिन्हें सुलझाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था। मगर पुलिस ने तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाई। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस द्वारा सुलझाए गए संगीन केसों में बद्दी में दो ब्लाइंड मर्डर, मंडी में अक्षम लड़की के साथ रेप, बहुचर्चित कसौली हत्याकांड, जिंदान हत्याकांड, मनाली में विदेशी महिला पर्यटक के साथ रेप इत्यादि शामिल रहे।
Latest
- AIIMS के बनने से हिमाचल को नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगी सुविधा
- संयुक्त निरीक्षण के बाद बहाल होगा ग्रामफू से काजा कुंजुम दर्रा मार्ग…
- नकली शराब की बरामदगी के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से मिला स्पिरिट का बड़ा जखीरा
- संगड़ाह में बिशु मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
- हिमाचल में होटल, रेस्तरां, ढाबों को बंद करने की निर्धारित समय अवधि में छूट