एमबीएम न्यूज/शिमला
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को रद्द करने को लेकर शिक्षा विभाग को जमकर फजीहत का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा कि चंद घंटों में ही दोपहर को जारी किए गए आदेश को वापस लिया गया। अब नए आदेश के मुताबिक जनवरी में होने वाली छुट्टियां यथावत जारी रहेंगी। नया शैडयूल शैक्षणिक सत्र 2019-20 से लागू होगा। हैरान कर देने वाली बात यह है कि शिक्षा निदेशालय में बैठे अधिकारियों को इस बात का इल्म तक नहीं था कि अधिसूचना को किस तरीके से जारी किया जाना चाहिए।
अधिसूचना की रिवाइज्ड कॉपी
मामला, प्रदेश के कोने-कोने से जुड़ा हुआ था, लेकिन हड़बड़ाहट में ही अधिसूचना को जारी कर दिया गया। एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने ही सबसे पहले छुट्टियां रद्द होने की खबर को प्रकाशित किया। इसके बाद राज्य के हरेक कोने से तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी। पुरानी अधिसूचना में कई बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी। शाम 7 बजे से पहले ही निदेशालय के अधिकारी अधिसूचना में बदलाव कर छुट्टी कर गए। वायरल हुई नई अधिसूचना की विश्वसनीयता को लेकर एमबीएम न्यूज ने शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध निदेशक के पीएस रवि पाल राणा से संपर्क किया गया तो वो जनहित की जुड़ी इस बड़ी खबर को पूछे जाने पर तिलमिला गए। सीधे बोले, टाइम देखिए। साफ जाहिर हो गया कि निदेशालय अपनी फजीहत से बौखलाया हुआ है।
रोचक है कि विभाग की वैबसाइट पर नई अधिसूचना शाम 7 बजे के बाद तक भी अपलोड नजर नहीं आ रही थी। बहरहाल, डायरेक्टर साहब के पीएस ने इतना जरूर माना कि नई अधिसूचना के तहत शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नया शैडयूल लागू होगा।
रोचक बात यह भी है कि पुराने आदेश में ही तीन पंक्तियों का संशोधन किया गया है। साफ है कि नए आदेश भी आनन-फानन में जारी किए गए हैं, क्योंकि पुराने आदेश के क्रमांक-बी में छुट्टियों का शैडयूल एक अप्रैल 2019 से 10 अप्रैल 2019 दर्षाया गया था। नए आदेश में इसे भी संशोधित किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
Latest
- नाहन से चूड़धार चोटी को पैदल नापने निकला युवाओं का कारवां, 14 की रात वापसी का लक्ष्य…
- मंडी : अनिल की चंपा को नसीहत, मर्यादा में रहकर करें राजनीति
- शिमला : मुंबई की नाबालिग पर्यटक युवती से दुष्कर्म, टैक्सी ड्राइवर पर आरोप
- वेल्डिंग की दुकान से टकराया तेल से भरा टैंकर, टला हादसा
- सोलन : शूलिनी मेला में लघु वृतचित्र, लघु वीडियो, फोटो एलबम, टीज़र के लिए निविदाएं आमंत्रित