एमबीएम न्यूज/शिमला
उच्चशिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की 7 से 16 जनवरी तक होनेवाली छुट्टियों को रद्द कर दिया है। अब यह छुट्टियां बसंत ऋतु के दौरान एक से 10 अप्रैल 2019 के बीच होंगी। निदेशालय ने अधिसूचना जारी करते हुए सरकारी स्कूलों में अवकाश के रि-शैडयूलिंग के बारे में कारण भी बताया है। इसके मुताबिक मामला विधायक प्राथमिकता के लिए आयोजित अधिसूचना की कॉपी
निदेशालय के निर्देश के मुताबिक कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर के अलावा चंबा के पांगी व भरमौर में यह आदेश लागू नहीं होंगे। निदेशालय द्वारा बुधवार दोपहर को जारी की गई अधिसूचना सोशल मीडिया में भी वायरल हो गई है। इसको लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बड़ा तबका इसके विरोध में भी उतर आया है। निदेशालय ने विभाग की वैबसाइट पर भी अधिसूचना को अपलोड कर दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि विधायक प्राथमिकता की बैठक में विधायकों ने छुट्टियों को लेकर आपत्ति जताई थी।
विधायकों का कहना था कि वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू हो जाती हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित होती हैं। सनद रहे कि अधिसूचना प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत कुमार शर्मा के स्तर पर जारी की गई है।
Latest
- ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का 27 सितंबर को धर्मशाला में होगा आगमन
- बाइक पर ले जा रहे थे 972 ग्राम चरस, विजिलेंस ने एक दबोचा, दूसरा फरार
- #MBM_Quiz : GNM पांवटा व AVN नाहन से युवा प्रतिभागी, जानिए क्यों राज्य की सबसे बड़ी GK इवेंट
- CM ने अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में की पूजा-अर्चना
- नाहन में देव संगम, पालकियों में सवार होकर शहर भ्रमण को निकली देव पालकियां…