एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला के दोहराना क्षेत्र के कमान गांव में गोली कांड की घटना पेश आई है। घटना में एक व्यक्ति से मजाक-मजाक में गोली चल गई, जिससे दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नेरचौक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस कमान गांव के लिए रवाना हो गई है और छानबीन में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार कमान गांव में एक व्यक्ति से मजाक-मजाक में गोली चली जो दूसरे व्यक्ति को जा लगी। ऐसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया है। लिहाजा उसे अस्पताल लाया गया है, जहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए उसे रैफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
एएसपी कुल्लू का राजकुमार चंदेल कहना है कि गोली चलाने वाले और घायल होने वाला आपस में जीजा-साला हैं, लिहाजा इस घटना से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
Latest
- कृषि मंत्री ने किया 1.75 करोड़ की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास
- #Una : सड़क दुर्घटना में कार की चपेट में आए शख्स ने PGI में तोड़ा दम
- क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में हुआ कैम्पस साक्षात्कार, 77 आवेदकों ने लिया भाग
- बिलासपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
- उप लेखा अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ इंटक ने किया प्रदर्शन