एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
सूत्रधार कला संगम द्वारा डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-7 के तहत इस बार भी नई उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें वर्कशॉप का आयोजन होगा। संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि गत काफी समय से टीवी चैनलों पर बच्चों से सम्बन्धित अनेक कोरियोग्राफी व नृत्यों के कार्यक्रम निरंतर चल रहे है। उन्होंने बताया कि इस बार भी 45 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते दिनेश सेन
इस वर्कशॉप में 4 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के सभी बच्चे भाग ले सकेंगे। इस कार्यशाला में आधुनिक नृत्य के अंतर्गत आने वाली विभिन्न नृत्य शैलियों बॉलीवुड, हिप-हॉप, कन्टेम्परेरी तथा फ्री स्टाइल आदि का समावेश रहेगा। इस वर्कशॉप में भाग लेने हेतु प्रवेश आरम्भ हो चुके है। इस कार्यशाला में आधुनिक नृत्य के साथ-साथ कराटे की कक्षाएं भी चलेंगी। इस नृत्य कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ 25 दिसम्बर को सूत्रधार भवन के सभागार में होगा तथा समापन 09 फरवरी 2019 को होगा।
इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक सुरेश बौध तथा अन्य प्रशिक्षकों में वर्षा, प्रियंका, ट्विंकल, प्रीतम, तेजेंदर तथा हरीश इन बाल प्रतिभाओं को अपने हुनर से तराशेंगे। इस बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, महासचिव सुन्दर श्याम, वित्त सचिव विजय गोयल, प्रैस सचिव राजेश शानू, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भण्डार प्रभारी तिलक राज, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बौध तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे।
Latest
- नाहन से चूड़धार चोटी को पैदल नापने निकला युवाओं का कारवां, 14 की रात वापसी का लक्ष्य…
- मंडी : अनिल की चंपा को नसीहत, मर्यादा में रहकर करें राजनीति
- शिमला : मुंबई की नाबालिग पर्यटक युवती से दुष्कर्म, टैक्सी ड्राइवर पर आरोप
- वेल्डिंग की दुकान से टकराया तेल से भरा टैंकर, टला हादसा
- सोलन : शूलिनी मेला में लघु वृतचित्र, लघु वीडियो, फोटो एलबम, टीज़र के लिए निविदाएं आमंत्रित