एमबीएम न्यूज़/ऊना
कस्बा अंब के ऊना रोड पर पेश आए दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय प्रवासी बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे को तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुलच डाला। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के धनारी निवासी श्रीपाल पुत्र राम कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया है। जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
DEMO PIC
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 6 बजे हुए हादसे में एक प्रवासी बच्चे को अंब से ऊना की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के बाद लोगों ने बच्चे को उठाकर फौरन अंब अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।