नितेश सैनी/सुंदरनगर
नेशनल हाईवे 2 पर सुंदरनगर जडोल में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक मारुति कार सड़क पर ही धू-धू कर जल गई। आग लगने से कार पूरी तरह से राख हो गई। जानकारी के अनुसार एक मारुति कार सुबह 9 बजे के करीब बिलासपुर से सुंदरनगर की तरफ आ रही थी। जड़ोल के समीप कार में अचानक आग लग गई। चलती कार में आग लगती देख कार में सवार तीन युवको ने कूद कर अपनी जान बचाई।
धू-धू कर जलती मारुति कार
कार में भयंकर आग लगती देख युवको ने तुरंत फायर कर्मियो को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियो ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाता, उस समय तक कार जल कर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। वही घटना की सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर पहुँच गई और घटना के कारणों की जाँच में
जुट गई। वही जडोल के स्थानीय निवासी पवन कुमार ने बताया की कार में शॉट स सर्किट से आग लगी और कार में सवार तीनों युवको ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई।
उन्होंने कहा की अगर समय रहते युवक गाडी से नहीं कूद पाते तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया की कार में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा था और घटना के हर पहलू की गहनता से जांच जारी है।