एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। पुलिस ने 14 मील के पास एक युवक को 12 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक पतलीकूहल प्रभारी दया राम के नेत़ृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान 14 मील के पास एक युवक की तलाशी ली तो युवक के पास 12 ग्राम हेरोइन बरामद की। demo
नशा तस्कर खेम चंद नग्गर निवासी को गिरफ्तार कर छानवीन शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी दया राम ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि युवक को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Previous Articleअजय राणा की टिप्पणी पर भड़के पंडित सुखराम के समर्थक पढ़िए वजह
Next Article नाहन में आईटीआई की समय सारिणी में बदलाव….