एमबीएम न्यूज़/ऊना
थाना हरोली के तहत लोअर पंजावर जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हुई। मारपीट के दौरान चली तलवारों में आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं। इनमें से छह का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। वहीं एक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया है। अस्पताल में उपचाराधीन घायल
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को लोअर पंजावर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में बहस हो गई। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पर तलवारों से हमला कर दिया। काफी देर तक चली मारपीट में एक महिला समेत सात व्यक्ति घायल हो गए। मारपीट में लोअर पंजावर निवासी महिंद्र पाल, अमरजीत, राजेश, सीमा देवी व अभिषेक सहित अन्य दो लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए हरोली अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते सभी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में छह घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि अमरजीत को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मारपीट कुछ पंजाब के लोग भी शामिल रहे। थाना प्रभारी हरोली रमन चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत कुल सात लोग घायल हुए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Latest
- जंगल में आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने तैयार किया फायर मैपिंग सिस्टम : सीएम
- मापदंड पूरा करने के बावजूद “बणी स्कूल” बंद करना न्यायसंगत नहीं
- सांसद प्रतिभा सिंह बयान पर टिप्पणी, जोगिंद्रनगर की जनता को “बिकाऊ” बोलना दुर्भाग्यपूर्ण
- AIIMS के बनने से हिमाचल को नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगी सुविधा
- संयुक्त निरीक्षण के बाद बहाल होगा ग्रामफू से काजा कुंजुम दर्रा मार्ग…