एमबीएम न्यूज़ /ऊना
थाना बंगाणा के तहत एक गांव में महिला ने जमीनी विवाद को लेकर अपने देवर का गुप्तांग मुंह से काट लिया। हादसे में घायल देवर को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्तपाल में भर्ती करवाया गया,जहां पर चार टांके लगे। घायल देवर ने अपने भाभी सहित अन्यों के खिलाफ पुलिस के खिलाफ शिकायत दे दी है। भाभी ने भी देवर सहित अन्यों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बंगाणा के एक गांव का युवक बाईक लेकर गुजर रहा था। रास्ते की जमीन को लेकर भाभी सहित अन्यों के साथ बहसबाजी शुरू हो गई। बहस होती देख दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। इस पर भाभी ने देवर के गुप्तांग को मुंह से काट लिया। घायल अवस्था में देवर को बंगाणा के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया गया। जहां पर घायल का उपचार जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी( हैडक्वार्टर) अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं घायल युवक का भी उपचार व मेडिकल करवाया गया है।
Latest
- NPA बंद, स्टाइपेंड में भी भेदभाव, दंत महाविद्यालय के डॉक्टरों ने किया जमकर विरोध
- नाहन : मुक्तिधाम ‘बंकू वाला’ की बदली तस्वीर, रोटरी क्लब के प्रयास लाए रंग…
- मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की भेंट
- मई महीने में 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, टूटा पिछले 19 साल का रिकॉर्ड
- पंजाब से हिमाचल का “हक” मांगने पर ‘सुख की सरकार’ से ‘शांता जी’ खुश, पार्टी को ये सलाह…