अमरप्रीत सिंह/सोलन
अश्वनी नदी में मरम्मत के चलते लोगों को 5 से 6 दिन बाद पानी मिलेगा। एक्सईएन सुमित सूद ने बताया की अश्वनी नदी मे जरूरी मरम्मत के चलते 8 से 9 दिन तक पानी की समस्या हो सकती है। लेकिन फिर भी विभाग की कोशिश रहेगी कि गिरि की स्कीम से लोगों को ज्यादा पानी मुहैया करवाया जा सके। वहीं इस बारे मे नगर परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अश्वनी नदी में जरूरी मरम्मत के चलते लोगों को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है।
ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि पानी को कम खर्च करें। कपड़े धोने जैसे कामों से बचे। जितना हो सके पानी का कम से कम इस्तेमाल करें। गौरतलब है कि सोलन को करीब हर रोज 20 लाख गैलन पानी की जरूरत होती है। जिसमें से 12 लाख गैलन पानी गिरि व 8 लाख गैलन पानी अश्वनी नदी से लिफ्ट होता है। मगर अब अश्वनी की मुरम्म्त के चलते हर रोज नगर परिषद को 8 लाख गैलन पानी कम मिलेगा। जिस कारण लोगों को पानी की समस्या हो जाएगी। ऐसे मे संभव है कि अब 5 से 6 दिन में लोगों को पानी मिले।
Latest
- बिलासपुर : कबड्डी व कुश्ती के राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने की मुहिम शुरू
- राजस्थान चुनाव : सिरमौर के अंतिम शासक की नातिन ‘दीया’ की साख दांव पर, मैदान में उतरी
- सोलन में आपदा प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने प्रदान की 11.31 करोड़ की राहत राशि
- हिमाचल में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की एकेडमिक एक्टिविटी नए सिरे से तय, ये बड़े बदलाव…
- 11वें रोज़गार मेले में PM नरेंद्र मोदी ने युवाओं को वितरित किए 51,000 नियुक्ति पत्र