ख़रीदे चंडीगढ़ में फ्लैट # डेढ़ बीघा भूमि अटैच
सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर की करलोटी सहकारी सभा दी पपलाह में करोडों रुपऐ का गबन का मामला सामने आया है, जिसका खुलासा सभा के साधारण ऑडिट के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस सहकारी सभा में दो पंचायतों के पांच हजार खाता धारकों ने अपना पैसा जमा करवाया है और पिछले चार सालों से सहकारी सभा का ऑडिट ही नहीं हुआ था।
ऑडिट के दौरान सचिव शशि कुमार अचेत हो गया था, इसके बाद सचिव की चंडीगढ़ में मौत हो गई। अब लोगों को करोडों रुपऐ डूबते नजर आ रहे है, इसी कारण निवेशको में हडकंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि सचिव समझ गया था कि इतने बडे घोटाले को भुगत पाना आसान नहीं होगा, लिहाजा उसकी तबीयत बिगड़ गई। पंजीयक सहकारी सभाएं विभाग ने खातों को खंगालने व सही ऑडिट के मकसद से टीम लगाई है, जिसमे चार सदस्य है। लोग अपना पैसा मागने के लिए रोज आ रहे है,जो एक बडी समस्या बन गई है।
सहायक पंजीयक रमेश शर्मा ने बताया कि सहकारी सभा के पूर्व सचिव शशि ने करोडो रूपऐ का गबन किया है, यह पता साधारण ऑडिट की रिपोर्ट में लग रहा है। उनका कहना है कि सचिव ने लोगो के धन से चंडीगढ़ में कीमती फ्लैट व घर पर बनाए है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी बेचकर भरपाई की जाएगी। पूर्व सचिव के नाम डेढ बीघा जमीन को विभाग ने अटैच कर लिया है, लेकिन सही पता ऑडिट रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा।
सहकारी सभा के प्रधान सुरेश पटियाल ने बताया कि सचिव को सालाना लाखों रुपये का वेतन मिलता था फिर भी घोटाले को अंजाम दिया। कुल मिलाकर सहकारी सभाओ का समय पर ऑडिट न करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Latest
- चंबा के किसानों को 25% अनुदान पर उपलब्ध होगा आलू का बीज : डॉ. धीमान
- बिलासपुर : कबड्डी व कुश्ती के राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने की मुहिम शुरू
- राजस्थान चुनाव : सिरमौर के अंतिम शासक की नातिन ‘दीया’ की साख दांव पर, मैदान में उतरी
- सोलन में आपदा प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने प्रदान की 11.31 करोड़ की राहत राशि
- हिमाचल में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की एकेडमिक एक्टिविटी नए सिरे से तय, ये बड़े बदलाव…