एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
आनी उपमंडल के निरमंड खंड़ में बागीपुल-जाओं सड़क में चलती कार पर चट्टान गिरने से कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक पेशे से डॉक्टर है। जाओं में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पर तैनात था। मृतक डॉक्टर की पहचान रोहित सोलन निवासी के रूप मे हुई है जो रविवार सुबह छुट्टी के चलते अपने घर सोलन जा रहा था। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पहाड़ी से चट्टान गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम लिए निरमंड अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जिससे मृतक डॉक्टर रोहित के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
Latest
- त्रासदी का दंश : महिला की उखड़ी त्वचा व सिर के बाल, इलाज को 5 लाख की दरकार
- बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने आपदा राहत कोष में दिया एक लाख का अंशदान
- पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए विकास निगम ने तैयार किया मास्टर प्लान
- अब टनलों से होकर गुजरेगा मंडी से पंडोह तक फोरलेन
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल