अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
घुमारवीं नगर परिषद के द्कड़ी वार्ड के निवासी व कॉपरेटिव बैंक में मैनेजर राजेश शर्मा के घर दोमुहं बछड़े ने जन्म लिया है। जिसे देखने वालो का तांता लगा हुआ है। राजेश शर्मा ने बताया कि उनकी बछड़ी के बच्चा होना था, बछड़ी के बच्चा होने में उनकी गाय को बहुत तकलीफ हो रही थी, जिसे देखकर उन्होंने पशु अस्पताल को फोन पर सूचना दी।
इसके बाद फार्मासिस्ट जसवंत सिहं टीम के साथ मौका पर पहुंचे। काफी प्रयास के बावजूद असफल रहे। फिर उन्होंने खंड पशु चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाक्टर मनदीप से सम्पर्क किया, जो फ़ौरन ही पहुंचे। उनको पूरी स्थिति से अवगत करवाया और तुरंत मौका पर पहुंच कर उन्होंने अपने अनुभव से बताया कि पेट में दो मुंह वाला बच्चा है। डाक्टर ने छोटा सा ऑपरेशन किया और दो मुंह वाला बच्चा बाहर निकाला। लोगों का दो मुहं वाले बछड़े को देखने के लिए तांता लग गया।
डाक्टर के इस सफल आपरेशन के लिए बछड़ी के मालिक राजेश कुमार ने डाक्टर को बधाई दी। जन्म के थोड़ी देर के बाद बाद बच्चे ने दो मुंह से माँ के थनों से दूध पिया, अब जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं। डाक्टर मनदीप ने बताया कि इस प्रकार का दो मुंह वाले बच्चे का केस ग्राम पंचायत समोह में पांच साल पहले भी सामने आया था, लेकिन जन्म के थोड़ी देर बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया था।
Previous Articleसतलुज के टापू पर दो दिन से फंसी रही गाय, पढ़िए कौन हैं बेजुबान के रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो
Next Article मणिकर्ण में दो किलो 13 ग्राम चरस सहित व्यक्ति धरा….