एमबीएम न्यूज/सोलन
नशाखोरी के खिलाफ पुलिस की मुहिम निश्चित तौर पर सराहनीय है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि एसपी कार्यालय की परिधि में आने वाले 3 से 5 किलोमीटर में भांग के जंगल पनपे हुए हैं। निश्चित तौर पर नशेडिय़ों की बल्ले-बल्ले है।

शुक्रवार को एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने देऊघाट इलाके का दौरा करने पर पाया कि वाकई में भांग के पौधों के जंगल हैं। हाईवे से महज 300 मीटर की दूरी पर फैला जंगल सवाल भी पैदा करता है।
शुक्रवार को रोचक बात भी सामने आई। देऊघाट की हैप्पी वैली में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया था। इसमें हिस्सा लेने बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवानों के अलावा पुलिस कर्मी भी पहुंचे थे। साथ ही गांव के हरेक घर का एक शख्स इसमें हिस्सा ले रहा था। लेकिन खाकी पहने हैप्पी वैली की तरफ जाने वाले कर्मियों को भांग के विशालकाय पौधे नजर नहीं आए।
उम्मीद की जा रही है कि एसपी के संज्ञान में आते ही फौरन ही पनपे पौधों को उखाड़ दिया जाएगा।