एमबीएम न्यूज़/पावंटा साहिब
बुधवार को देर शाम शिलाई के ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने बाज़ारों मे छापेमारी करी। इस छापेमारी के दौरान कफोटा बाजार में अचानक हड़कंप मच गया। फूड इंस्पेक्टर ने यहां पॉलीथिन व प्लास्टिक के गिलास बेचने पर एक दुकानदार का चालान किया। साथ ही दुकानदारों को पॉलीथिन उपयोग न करने की हिदायत दी। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक पांवटा साहिब श्याम भाटिया ने बुधवार को देर शाम शिलाई के ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में औचक निरक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
दरअसल खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने पांवटा साहिब के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को पॉलीथिन आदि का इस्तेमाल न करने की अपील की साथ ही बाजार में गन्दगी न फैलाने का आह्वाहन किया। हालाँकि औचक निरिक्षण की सूचना मिलते ही बाज़ार की सभी मीट शॉप बंद करके दूकानदार रफूचक्कर हो गए। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने पूरे बाजार के दुकानदारों को कई दिशा निर्देश दिए।
प्लास्टिक के गिलास का इस्तेमाल करने वाले एक दुकानदार का 500 रुपए का चालान भी किया। इसके बाद निरीक्षक द्वारा तो कफोटा स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के थोक विक्रेता के स्टोर पर भी सारे रिकॉर्ड चेक करें तथा स्टॉक रजिस्टर सहित बैलेंस शीट का माल से मिलान किया। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया ने बताया कि थोक विक्रेता के यहां सभी रिकॉर्ड सही पाए गए हैं।
यह निरीक्षण रूटीन के अंतर्गत हुआ है, जोकि प्रतिमाह किया जाता है। सरकार द्वारा सख्त निर्देशों के बाद सरकारी राशन की ब्लैक रोकने के लिए तथा इसका दुरुपयोग बंद करने के लिए समय-समय पर डिपू होल्डरों व विक्रेताओं के यहां रिकॉर्ड चेक किए जाते हैं। साथ ही बाजारों में हो रहे पॉलिथीन के इस्तेमाल व बंद हो चुकी थरमोकोल व छोटी पानी की बोतलों आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए यह कदम उठाए जाते हैं।
नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने आम जनता व व्यापारियों से अपील की है, कि सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार खाद्य सामग्रियों में साफ सफाई रखें तथा प्रतिबंधित सामग्रियों का इस्तेमाल ना करें।
Latest
- मंडी : सुकेत देवता मेले में वाद्ययंत्रों से भव्य देवनाद, सैंकड़ों बजंतरियों ने निभाई देव परंपरा
- अनुराग के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले सांसद,नए प्रोजेक्टों को मंजूरी की उठाई मांग
- #Nahan : सैलून में दोस्ती, नहीं देख पाया दोस्त को भूखा-प्यासा…व्रत को बनाया रोजा
- संगड़ाह BDC के अध्यक्ष पद पर तजेंद्र कमल की ताजपोशी की तैयारी….!
- तीसरी आंख के पहरे में रहेगा नगर निगम मंडी कार्यालय