एमबीएम न्यूज/नाहन
नाहन-शिमला एनएच पर कार चालक को बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार उत्तराखंड की थी, जिसमें चालक के साथ तीन युवक शिमला की तरफ जा रहे थे। नैनाटिक्कर के समीप तीनों युवकों ने चालक को लोहे की रॉड से वार कर बेहोश किया। बाद में उससे लूटपाट की और उसके हाथ-पांव बांधकर घने जंगल में फैंककर कार लेकर फरार हो गए।
पच्छाद पुलिस को सौंपी शिकायत में प्रवीण काला पुत्र भगवती प्रसाद निवासी उड़ीधार गढ़वाल ने बताया कि वह टिहरी में अजय कुमार के पास ड्राईविंग का काम करता है। बीती शाम तीन युवकों को कार (यूके14सी-3997) में शिमला लेकर जा रहा था। रात्रि करीब साढ़े 10 बजे नैनाटिक्कर के समीप युवकों ने कार रुकवाई और लोहे की रॉड से वार कर बेहोश किया। उसका मोबाइल, 10 हजार की नकदी व गाड़ी के दस्तावेज छीन लिए। इसके बाद उसके हाथ-पांव बांधकर जंगल की और फैंक दिया।
रात को बमुश्किल वह ग्रामीणों के पास पहुंचा और आपबीती सुनाई। भगवती प्रसाद के अनुसार वह युवकों को नहीं जानता है। इसके बाद ग्रामीणों की ही सहायता से पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बीरू अहमद ने बताया कि कार चालक की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गई है।
Latest
- आर्मी से रिटायर्ड शख्स से विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी
- हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार…96 घंटों में 645 नए मामले, शासन-प्रशासन की बढ़ी चिंता
- प्रदेश सरकार हिमाचल में शुरू करने जा रही हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो
- ऊना : होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला पंजाब के व्यक्ति शव
- युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए कमल, 31 को BDC के चुनाव