नितेश सैनी/ सुंदरनगर
पीओ सेल मंडी की टीम ने एक लाख के चैक बांउस मामले में उदघोषित अपराधी को उसके गांव डडोह से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार मुहम्मद नाजिम पुत्र तालिब हुसैन निवासी डडोह, डाकघर ढाबन, तहसील बल्ह जिला मंडी के खिलाफ हिमाचल ग्रामीण बैंक द्वारा एक चैक बांउस का मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था।
आरोपी मुहम्मद नाजिम लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता रहा। इस पर न्यायालय ने मुहम्मद नाजिम को 2018 में उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। पीओ सेल टीम को हाल ही में जानकारी मिलने पर मुहम्मद नाजिम का उसके गांव में होने की सूचना मिली थी।
इस पर पीओ सेल टीम के एएसआई ओम प्रकाश, एचएचसी महेंद्र सैनी, एचएचसी जीत राम व एलएचसी दिनेश चौधरी ने उसके गांव डडोह में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी युवक को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
Latest
- मंडी : सुकेत देवता मेले में वाद्ययंत्रों से भव्य देवनाद, सैंकड़ों बजंतरियों ने निभाई देव परंपरा
- अनुराग के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले सांसद,नए प्रोजेक्टों को मंजूरी की उठाई मांग
- #Nahan : सैलून में दोस्ती, नहीं देख पाया दोस्त को भूखा-प्यासा…व्रत को बनाया रोजा
- संगड़ाह BDC के अध्यक्ष पद पर तजेंद्र कमल की ताजपोशी की तैयारी….!
- तीसरी आंख के पहरे में रहेगा नगर निगम मंडी कार्यालय