जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
डुकपा कग्यूद निकाय के सर्वोच्च गुरु परम् पवन 12 वें गयलवंग डुकपा जी 4 से 13 अगस्त तक किन्नौर पधार रहे है। जिला डुकपा कग्यूद प्रबन्धक समिति अध्यक्ष सोमंग टुलकु जी ने कहा कि परम् पावन जी 5 अगस्त रविवार को रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में प्रवचन एवं आयु अभिषेक तथा 11 अगस्त को शुक्रवार को किन्नौर के नाको में सहज सवंर अभिषेक देछोग ल्हनके वंग एवं आयु अभिषेक प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला डुकपा कग्यूद प्रबन्धक समिति की ओर से विशेष निवेदन पर परम् पावन गयलवंग डुकपा रिंपोछे जी कल्पा, खदरा, आकपा, जंगी, लिप्पा, लाबरंग, करला, नेसंग, पूह, नाको, मलिंग गांव पधारेंगे। उन्होंने कहा कि परम् पावन जी इन सभी गांव में गयलवंग डुकपा जी च्युति-आगम फो लुंग, षडाक्षरी धरणी आगम मणि- लुंग-ठीद, बोधिचित्त सवंर एवं बौद्ध-सूत्र-तन्त्र पर गम्भीर-मार्मिक प्रवचन प्रदान करेंगे।
उन्होंने सभी बौद्ध अनुयायियों ने आग्रह किया कि इन सभी पुनीत एवं ऐतिहासिक अवसर पर पूर्ण लाभ प्राप्त करे।
Previous Articleअज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मारी, झाड़ियों में फैंक हुए फरार
Next Article सुंदरनगर की अंकिता नाहन में करेगी MBBS…