एमबीएम न्यूज / नाहन
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी काऊंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है। चूंकि प्रदेश भर से उम्मीदवार इसमें हिस्सा ले सकते हैं, लिहाजा विभाग ने काऊंसलिंग को चौगान मैदान में 16 जुलाई को करने का फैसला लिया है। शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समीप काऊंसलिंग होगी। जरूरत पडऩे पर इसी स्कूल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि गत वर्ष प्रदेश के कई हिस्सों में जेबीटी काऊंसलिंग को लेकर अव्यवस्था का आलम रहा था। उपनिदेशक उमेश बहुगुणा का कहना है कि मानसून की वजह से खुले स्थान पर काऊंसलिंग का फैसला लिया गया है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी