एमबीएम न्यूज / नाहन
श्रुति की तलाश में अब एसपी रोहित मालपानी भी निकले हैं। इससे पहले संगड़ाह के डीएसपी अनिल धौल्टा करीब 5 दिन चोटी पर बिता चुके हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर भी दौरा कर चुके हैं, लेकिन श्रुति का कोई पता नहीं चला।
जानकारी के मुताबिक युवा एसपी नेे नौहराधार कैंप से सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास चढ़ाई शुरू कर दी है। अंतिम समाचार तक एसपी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। तीसरी तक पहुंचने में 6 से 7 घंटे का वक्त लग सकता है। जानकारों का कहना है कि पुलिस अब खुफिया नेटवर्क के साथ-साथ आपराधिक एंगल पर भी जांच आगे बढ़ा रही है।
यह बात हर किसी की समझ से परे है कि 7 साल की श्रुति कहां गायब हो गई है। सघन तलाश के बावजूद भी श्रुति का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस के लिए भी श्रुति की तलाश चुनौती बनती जा रही है।
Latest
- मंडी : सुकेत देवता मेले में वाद्ययंत्रों से भव्य देवनाद, सैंकड़ों बजंतरियों ने निभाई देव परंपरा
- अनुराग के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले सांसद,नए प्रोजेक्टों को मंजूरी की उठाई मांग
- #Nahan : सैलून में दोस्ती, नहीं देख पाया दोस्त को भूखा-प्यासा…व्रत को बनाया रोजा
- संगड़ाह BDC के अध्यक्ष पद पर तजेंद्र कमल की ताजपोशी की तैयारी….!
- तीसरी आंख के पहरे में रहेगा नगर निगम मंडी कार्यालय