एमबीएम न्यूज़ / ऊना
सदर थाना के तहत पुराना होशियापुर रोड़ घालूवाल में पुलिस ने गश्त के दौरान होशियापुर के युवक से करीब चार किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। आरोपी युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू निवासी भटोलियां, डाकघर भुग्गा, होशियापुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। नशे की खेप कहां से आई और कहां लेकर जा रहा था, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ऊना पुलिस ने वीरवार सुबह पुराना होशियापुर रोड़ पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान घालूवाल पुल के समीप युवक काला बैग लेकर जा रहा था। पुलिस को देख युवक भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर युवक को दबोच लिया। बैग की तलाशी लेने पर चार किलो सौ ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर युवक की पहचान होशियापुर निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। युवक को अदालत में पेश किया जाएगा।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी