एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
कोटाधार में बरमाणा के पर्यटकों का जायलो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और दो घायल बताए जा रहे हैं। बरमाणा के पर्यटक बिजली महादेव घूमने गए थे, वाहन में सात लोग थे। बिजली महादेव से लौटने के दौरान वाहन कोटाधार के पास गड्ढे में फंस गया। इस वाहन को निकालने के लिए एक स्थानीय युवक चालक बनकर वाहन में चढ़ा और वाहन में चालक सहित पांच लोग उतर गए और गाड़ी में एक महिला और एक युवती बैठी रही। जब स्थानीय युवक ने गाड़ी को निकालने का प्रयास किया तो इस दौरान जब वाहन गडढे़ से निकला तो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर खाई में जा गिरा।
हालांकि चालक बना युवक रास्ते में गिर गया लेकिन महिला और युवती वाहन के साथ खाई में जा गिरे। जिससे बरमाणा निवासी 45 वर्षीय तनुजा की मौत हो गई है और 27 वर्षीय चेतना बरमाणा बिलासपुर घायल है जिसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। जबकि कोटाधार निवासी 24 वर्षीय चालक बना विजय भी घायल है। उधर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते है, जिनमे यात्री वाहनों को नदी या फिर गड्डो से जबरन निकालने की कोशिश की जाती है लिहाजा यह उन लोगो के लिए बड़ा सबक है जो ऐसा करते है। कुल मिलाकर पांच यात्रियों ने अपने सामने इस मंजर को देखा तो एक पल लगा ही होगा क़ि मौत कितना करीब थी।
Latest
- पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले 5 काबू, ये था मामला…
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री
- सिरमौर में स्कूटी व कंडम ट्रक में 100 टन राशन की ढुलाई, कारोबारी का RTI के बूते खुलासा…