वी कुमार/मंडी
अब जिला की सभी दवाईयों की दुकानों पर आपको जैनेरिक दवाईयों का रैक अलग से नजर आएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने दवा विक्रेताओं को जैनेरिक दवाईयों का अलग से रैक लगाने के साथ उस पर बड़े-बड़े अक्षरों से लिखने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बुधवार शाम को जोनल अस्पताल के सभागार में इस संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चौहान ने की। बैठक में जिला भर से आए दवा विक्रेताओं ने भाग लिया। दवा विक्रेताओं को भारत सरकार की तरफ से आई गाइड लाइन के बारे में विस्तार से बताया गया।
उन्हें निर्देश दिए गए कि दुकानों पर जैनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही उन्होंने दवा विक्रेताओं को चेताया कि दुकानों में कोई भी अनुभवहीन व्यक्ति दवाईयां न बेचे, बीना डाक्टर की सलाह के दवाईयां न बेची जाएं और दवाईयों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने बताया कि लोगों को जैनेरिक दवाईयां मिले इसके लिए सभी दवा विक्रेता एकमत से सहमत हैं।
लेकिन जिला में जैनेरिक दवाईयों का स्टॉक उपलब्ध न होने के कारण इन्हें मुहैया करवा पाना संभव नहीं। उन्होंने इस बात को सीएमओ मंडी के समक्ष उठाया और जैनेरिक दवाईयां उपलब्ध करवाने की मांग उठाई ताकि इन्हें आम लोगों तक पहुंचाया जा सके।
बैठक में एमओएच डा. दिनेश ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुऱाधा, डीटीओ डा. अरिन्दम रॉय, ड्रग इन्स्पैक्टर मंडी रजत कुमार व सुन्दरनगर रीना चौहान, कैमिस्ट एसोसिएशन सुन्दरनगर जोन के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान और सभी जोनों से आए कैमिस्टों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई।
Latest
- कांगड़ा : अप्रैल में होगी BPL सूचियों की समीक्षा, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- निरमंड : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत…दो घायल
- देश के अशांत राज्यों में रियल लाइफ के सिंघम है हिमाचल के 3 IPS लाल, पढ़िए खबर…
- लाहौल-स्पीति बना बॉलीवुड फिल्मों का पसंदीदा स्थल, थंग-थंग मड हाउस में फिल्माए सरजमीं के सीन
- ऊना में युवक के घर पर पुलिस की दबिश, 524 ग्राम चरस बरामद