एमबीएम न्यूज़ / नाहन
सिरमौर पुलिस ने मंगलवार को महिला का पर्स चुराने वाले दो चोरों को 24 घंटे से पहले पकडऩे में सफलता हासिल की है। मंगलवार को दो चोर महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए थे। महिला के पर्स में 24 हजार रुपए थे। मामला उस वक्त सामने आया, जब महिला सहकारी डिपो पर राशन लेने के लिए लाइन में खड़ी थी। इसी बीच महिला का पर्स चुरा लिया। जब महिला का राशन लेने का नंबर आया, तो महिला के कैरी बैग से पर्स ही गायब हो गया।

इस पर महिला ने शंका जताई कि दो युवक उसके साथ लाइन में लगे थे। हो सकता है कि उन्होंने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो। मामला गुन्नूघाट पुलिस तक पहुंचते ही आईओ जगपाल सिंह ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। बताया जा रहा है, कि महिला खजुरना से राशन लेने पहुंची थी। इससे पहले महिला ने बैंक से कैश भी निकाला था।
बुधवार तडक़े ही पुलिस ने दोनों आरोपियों इंदौरा निवासी कादर खान उम्र 22 साल व राहुल उम्र 18 साल को कच्चा टैंक नाहन के समीप से हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है।