एमबीएम न्यूज़ /नाहन
कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट सूची में धमाल मचाने वाले कैरियर अकादमी के 4 छात्रों ने देश के नामी महाविद्यालयों में अपनी क़ाबलियत के बूते परचम लहराया है। शहर की होनहार बेटी प्राची चौहान को दिल्ली यूनिवर्सिटी के राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला मिला है, जबकि वत्सल अग्रवाल को रामजस महाविद्यालय में प्रवेश हासिल हुआ है, वही सक्षम लोहिया गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स करेंगे।

अनुषी बंसल को करोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम का दाखिला मिला है। इसके इलावा अदिति भारद्वाज ने मिरांडा कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स में प्रवेश लिया है। इस सालअकादमी की दो छात्राओं ने एनआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि 20 छात्रों ने जेईई में सफलता अर्जित की थी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में कैरियर अकादमी स्कूल के 11 छात्रों ने मैरिट सूची में स्थान अर्जित किया था। दसवीं कक्षा में 6 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाने में सफलता पाई थी, वहीं 12 वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में 5 छात्रों ने मैरिट हासिल की थी। विज्ञान संकाय में एक छात्र को मेरिट मिली थी।
अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी व मुख्य समन्वयक मनोज राठी के इलावा ललित राठी, प्रधानाचार्य विजय चौहान इत्यादि ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। एसएस राठी का कहना है कि शिक्षा को अधिक रोचक व प्रभावपूर्ण बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।