एमबीएम न्यूज़/ऊना
थाना बंगाणा के तहत बेटे ने अपनी माँ पर तेज़धार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है। हुआ यूँ कि गत देर रात उपमंडल बंगाणा के तहत पंचायत सुकडिय़ाल के गाँव में एक युवक नशे में धुत होकर घर पहुँचा। इसी बात को लेकर माँ और बेटे में कहा-सुनी हो गई।
इस दौरान बेटे की पत्नी भी घर पर ही मौजूद थी। कहासुनी होने पर बेटे को माँ पर गुस्सा आया और कथित तेज़धार हथियार से माँ पर हमला कर दिया। इस हमले में माँ घायल हो गई। घायल माँ को स्थानीय पंचायत प्रधान के सहयोग से सीएचसी बंगाणा प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। जहाँ पर इनका उपचार चल रहा है।
वृद्धा को इस मामले में गहरी चोट लगी थी। अस्पताल में उसके घाव पर दस टाँके द्वारा लगाए गए। अभी ये सीएचसी में ही उपचाराधीन हैं।
Previous Articleमुकेश और सुक्खू के निशाने पर खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर..
Next Article दो सौ फुट गहरी खाई में गिरा वाहन, चार घायल