नितेश सैनी / सुंदरनगर
सुंदरनगर पुलिस ने 4 किलो 2 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह के नेतृत्व में एएसआई ललित कुमार, एचसी हरीश कुमार, एचएचसी पवन चौधरी एचएचजी विजय सेन, मानसिंह नारायण सिंह और एलएचजी राधा ने नेशनल हाईवे-21 पर नाका लगा रखा था।

हाईवे पर वाहनों की रूटीन जांच के दौरान मंडी की ओर से पंजाब रोडवेज की रुपनगर जा रही बस को जांच के लिए रोका। चैकिंग में पुलिस दल ने बस में सवार दो युवकों के सामान की जांच की। पुलिस ने बैग में रखी 4 किलो 2 ग्राम चरस बरामद की।
युवकों की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी तरुण कुमार (25) पुत्र योगराज और फरीदाबाद निवासी बाबूराम (26) पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान रोपड़ जा रही है। पंजाब रोडवेज की बस मैं को जांच के दौरान दो युवकों को चरस के साथ पकड़ा है।
उन्होंने कहा की मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों को पुलिस वीरवार को कोर्ट में पेश करेगी। वही अब सवाल है की नशे की इतनी बड़ी खेप चरस तस्कर कहां ले कर जा रहे थे ? चरस की कीमत इंटनेशनल बाजार में करीब 8 से 10 लाख बताई जा रही है।