एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कुल्लू में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबाेधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि मैं यहां टिकट बांटने नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को ऑब्ज़र्व करने आई हूँ। कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनूंगी और इसकी रिपोर्ट केंद्र में पार्टी हाईकमान को सौंपूगी। उन्होंने कहा कि टिकट किसे देना है। यह पार्टी हाईकमान में सोनियां गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में बैठे लोग ही फैसला लेते हैं।

लिहाजा मैं प्रदेश में प्रभारी के तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को ऑब्ज़र्व करने के बाद पार्टी को सूचित करूंगी। इस दौरन उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता में आने से पहले विदेश से काला धन वापिस लाकर हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपए देने की बात कही थी, जो उनका वादा झूठा निकला।
उन्होंने बताया कि किसानों-बागवानों के लिए कोई नीति नहीं बनाई है। देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। महंगाई से देश की जनता परेशान है। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करके महिलाओं द्वारा घरों में मुसीबत के समय में काम आने के लिए पैसा रखा था। लेकिन मोदी ने उसे बाहर निकाल दिया। जबकि विजय मालया, नीरव मोदी उस पैसे को लेकर देश छोड़कर भाग गए हैं।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि सत्ता में आने के बाद कार्यकर्ताओं को कोई नहीं पूछता लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहने की अपील भी की। उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को हिटलर से तुलना की।