मोक्ष शर्मा/ नाहन
सोमवार की शाम बनेठी के कन्यौण गांव में मौत के घाट उतारे गए 70 वर्षीय किशन सिंह की लाश का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर फिर पोल खुली है।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि बुजुर्ग की मौत सोमवार की शाम हो चुकी थी। इसकी खबर पुलिस को मंगलवार सुबह मिली। शव को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। लेकिन अंतिम समाचार तक शवगृह में कोई भी चिकित्सक पोस्टमार्टम के लिए नहीं पहुंचा था। फिलहाल शव को फ्रीजर में रखा गया है। लेकिन सोचिए, जब पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंपा जाएगा तो हालत क्या होगी।
पीड़ादायक बात यह है कि परिवार के तमाम सदस्य पोस्टमार्टम के लिए भूखे-प्यासे रहकर इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि अंतिम संस्कार से जुड़ी कई रिवायतें होती हैं। परिवार को पहले ही दोहरा जख्म मिला है। बुजुर्ग की हत्या हो गई तो पुत्रवधू सलाखों के पीछे है। अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस परिवार की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। बीती रात मूसलाधार बारिश में भी परिजन शवगृह के आसपास ही डटे रहे।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से बात की तो पाया कि तमाम सदस्य बड़ी पीड़ा से गुजर रहे हैं। केवल यही बात कही कि गरीबों का कोई नहीं है।
Latest
- हिमाचल में महिला IPS सुमेधा को IG-Crime की कमान, 5 HPS अधिकारियों के भी तबादले
- नाहन : MBBS छात्र की मौत पर शोक, मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों की व्यवस्था…
- ATM बदलकर अज्ञात शातिर ने महिला के खाते से उड़ाए 78 हजार
- 100 दिन की हुई हिमाचल की सुक्खू सरकार, CM बोले…व्यवस्था परिवर्तन के लिए कर रहे काम
- HPSSC के कर्मचारियों को नही मिल रही सैलरी, OSD भी नहीं उठाते फोन….