एमबीएम न्यूज़ / शिमला
उपनगर ढली के फेयरलानस में एक मकान के पिलरों की खुदाई में लगा एक मजदूर पैर फिसलने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सहकर्मी उसे अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह घटना कल देर शाम की है।
मामले की तहरीर ढली थाने में की गई है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय स्तार मोहम्मद के रूप में हुई है। वह मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। शिमला में वह ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था। पुलिस के मुताबिक फेयरलानस में एक मकान की नीवें खोदी जा रही थी।
इस दौरान काम पर लगे मजदूर का पैर फिसला और वह ढलान पर सिर के बल गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Latest
- साहब! भाखड़ा, कोलडैम, रेलवे लाइन ने उजाड़ा, शिमला-मटौर फाेरलेन निर्माण में सुनो पुकार…
- HAS अधिकारी जितेंद्र सांजटा संभालेंगे DC हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार
- कांगड़ा : अप्रैल में होगी BPL सूचियों की समीक्षा, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- निरमंड : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत…दो घायल
- देश के अशांत राज्यों में रियल लाइफ के सिंघम है हिमाचल के 3 IPS लाल, पढ़िए खबर…