एमबीएम न्यूज़ / शिमला
बहुचर्चित गुडि़या प्रकरण से संबंधित सूरज लॉकअप हत्या मामले में जेल में बंद नौ आरोपी पुलिस वालों की न्यायिक हिरासत 24 जुलाई तक बढ़ गई है। सोमवार को हिरासत की अवधि पूरी होने पर आरोपियों को सीबीआई के जज विरेंद्र सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इन्हें 24 जुलाई तक फिर से न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश मिले। हालांकि कोर्ट ने आईजी जहुर एच जैदी को राहत देते हुए उनकी एक अर्जी को स्वीकार कर लिया है। जैदी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन्हें अपनी आयकर रिटर्न दाखिल करनी है। जिसके दस्तावेज उसके सरकारी आवास ब्रॉकहास्ट में है।
इसलिए उसे रिर्टन की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आवास जाने की इजाजत दी जाए। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आईजी के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए उसे पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के बीच अपने आवास जाने की अनुमति दे दी। बता दें कि जैदी सहित अन्य 9 पुलिस वाले बीते साल से शिमला के कंडा जेल में बंद हैं। सीबीआई ने इन्हें सूरज की पुलिस हिरासत में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। सूरज की 18 जुलाई की रात्रि कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी।
तत्कालीन आईजी जहूर जैदी के नेतृत्व वाली एसआईटी पर सूरज की सुनियोजित तरीके से हत्या करने का आरोप लगा। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की और 29 अगस्त को पूर्व आईजी जहूर जैद्दी सहित नौ पुलिस वालों को गिरफ्तार किया। इसके बाद 16 नवम्बर को शिमला के पूर्व एसपी डीडब्लूय नेगी को गिरफ्तार किया गया था। सभी अभियुक्तों के खिलाफ सीबीआई द्वारा सक्षम अदालत में चालान दाखिल किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष छह जुलाई को शिमला जिले के कोटखाई के एक जंगल में दसवीं कक्षा की छात्रा (गुडि़या) का शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि दुष्कर्म के उपरांत गुडि़या को विभत्स तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस की एसआईटी ने सूरज सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन 18 जुलाई की रात्रि कोटखाई थाने के लॉकअप में सूरज की हत्या कर दी गई थी।
Latest
- हिमाचल में महिला IPS सुमेधा को IG-Crime की कमान, 5 HPS अधिकारियों के भी तबादले
- नाहन : MBBS छात्र की मौत पर शोक, मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों की व्यवस्था…
- ATM बदलकर अज्ञात शातिर ने महिला के खाते से उड़ाए 78 हजार
- 100 दिन की हुई हिमाचल की सुक्खू सरकार, CM बोले…व्यवस्था परिवर्तन के लिए कर रहे काम
- HPSSC के कर्मचारियों को नही मिल रही सैलरी, OSD भी नहीं उठाते फोन….