एमबीएम न्यूज़ / ऊना
ऊना में दो बच्चों को जहरीले सांप ने डस लिया। जिसके चलते 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा 14 वर्षीय बच्चा होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। जहां पर उसकी हालत में पहले से काफी सुधार आया है। मृतक बच्चे की पहचान मनोज पुत्र भगवान दीन निवासी कोलाहदा जिला बारबंती (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला बसदेहड़ा गांव का है।
जहां पर इंट भट्ठे पर काम करने वाले भगवान दीन के 4 वर्षीय बच्चे मनोज सोमवार सुबह आम खाने के बाद अचेत अवस्था मेंं पड़ा रहा। परिजनों ने उसे उपचार के लिए नजदीकी क्लीनिक में पहुंचाया। जहां पर कुछ समय उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार न आने के चलते बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। ऊना अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने जहरीले सांप के डसने का संदेह जताते हुए उपचार दिया।
मगर बच्चे की बिगड़ती तबीयत को देख डॉक्टर्स ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। इससे पहले कि वह पीजीआई पहुंच पाता उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा मामला नंगल के सुखसाला पंचायत के गांव महलवां का है। जहां पर प्रदीप कुमार (14) पुत्र मदन लाल जैसे ही सुबह कमरे में उठा तो एक पेटी के नीचे छूपे सांप पर उसका पांव आ गया। जिस पर जहरीले सांप ने डस लिया।
जिसके बाद परिजनों ने सांप को बाहर निकाला और बच्चे को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे। जहां पर तैनात चिकित्सक ने बच्चे की गंभीरावस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार दिया और पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। लेकिन परिजन बच्चे को उपचार के लिए होशियारपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर बच्चे के स्वास्थ्य में पहले से सुधार बताया जा रहा है।
Latest
- कांगड़ा : अप्रैल में होगी BPL सूचियों की समीक्षा, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- निरमंड : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत…दो घायल
- देश के अशांत राज्यों में रियल लाइफ के सिंघम है हिमाचल के 3 IPS लाल, पढ़िए खबर…
- लाहौल-स्पीति बना बॉलीवुड फिल्मों का पसंदीदा स्थल, थंग-थंग मड हाउस में फिल्माए सरजमीं के सीन
- ऊना में युवक के घर पर पुलिस की दबिश, 524 ग्राम चरस बरामद