एमबीएम न्यूज़ / ऊना
गोविंद सागर झील लाठियाणी के पास बुधान पंचयात के घाट धबेड़ा में दोपहर बाद झील में नहाने गए पांच युवाओं में एक अपनी जान गवां बैठा। 22 वर्षीय ऋषि धीमान पुत्र सुरेश धीमान गांव सकरोह जिला हमीरपुर का रहने वाला है। भारतीय सेना में डोगरा रेजीमेंट सैनिक पद पर कार्यरत है। वह छुट्टियां लेकर घर आया था। रविवार दोपहर बाद मृतक अपने दोस्तों व बड़े भाई विजय धीमान जो कि भारतीय सेना मे फौजी है।
उनके साथ नहाने के लिए धबेडा घाट पर उतर गए। लेकिन नहाते वक्त व पानी की गहराई में जाते हुए ऋषि अपना मनोबल हार गया। फिर पानी के ऊपर नहीं आया। ऐसे में उसके दोस्तों ने उनको बचाने के लिए काफी शोर मचाया लेकिन वह उसे बचाने में नाकाम रहे। मृतक के परिवार मे एक भाई व एक बहन है और पिता मिस्त्री का काम करता है।
इस घटना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तथ्यों की जांच में जुट गई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि प्रशासन व परिवार को सूचना देने के उपरांत मृतक के शरीर को झील में ढूंढने का प्रयास जारी है ।
Latest
- आर्मी से रिटायर्ड शख्स से विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी
- हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार…96 घंटों में 645 नए मामले, शासन-प्रशासन की बढ़ी चिंता
- प्रदेश सरकार हिमाचल में शुरू करने जा रही हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो
- ऊना : होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला पंजाब के व्यक्ति शव
- युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए कमल, 31 को BDC के चुनाव