नितेश सैनी / सुंदरनगर
मुरारी देवी मंदिर के पास एक भयानक हादसा हो गया। जहां एक जाइलो गाड़ी गहरी खाई में लुढ़क गई। जिससे हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हैं। जिन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर उपचार के लिए भेजा गया है। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पहले एक तो भगवान ने दिव्यांगता का दर्द दिया, तो अब पत्नी को मौत के आगोश में लेटा दिया। यह घटना नेत्रहीन किन्नौर निवासी मनु के साथ उस समय घटित हुई।
जब वह अपने ससुरालियों संग श्री माता मुरारी देवी मुरारीधार में माता के दर्शनों के लिए कार मे सवार होकर जा रहा था, तो मंदिर से ठीक आधा किलोमीटर पहले उसकी नेत्रहीन 30 वर्षीय पत्नी अन्नु पर मौत आ झपटी और वह सदैव के लिए इस दुनिया से अलविदा कह गई। बिलासुपर के बंदली से उनका परिवार ओर रिश्तेदार मुरारी माता मंदिर में माथा टेकने आ रहे थे। जीप में सवार चालक सहित 11 श्रद्धालुओं में सात महिलाएं शामिल है।
मुरारी धार स्थित मंदिर से मंदिर के बीच सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर पहले ही अचानक जाईलो गाडी करीब खाई में गिर गई। घटना में चालक को छोड़ कर सभी सवार घायल हुए है। परिवार के मुखिया राम लाल की बेजुवान बेटी 29 वर्षीय अनु पत्नी किनौर निवासी मनु की मौत हो गई है।
श्रद्धालुओं में चिंता देवी 70 पत्नी चेतराम निवासी बांद्रा बिलासपुर, रामलाल 62 पुत्र चेतराम निवासी बंदला, रामप्यारी 57 पत्नी रामलाल निवासी बंदला, बलबीर 27 पुत्र रामलाल निवासी बदला, अंकित 23 पुत्र रामलाल, ममता 26 पत्नी बलवीर सिंह निवासी बदंला, अंकिता देवी 35 पुत्री रामलाल निवासी बंदला, मीना देवी 32 पत्नी दीवान चंद गांव समरोह मनोहर जिला बिलासपुर घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना में 9 लोग घायल हुए है। एक महिला की मौत है वही पुलिस ने चालक क्र खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Latest
- पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले 5 काबू, ये था मामला…
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री
- सिरमौर में स्कूटी व कंडम ट्रक में 100 टन राशन की ढुलाई, कारोबारी का RTI के बूते खुलासा…