एमबीएम न्यूज़ /नाहन
उत्तराखंड के 220 केबी खोदरी उपकेंद्र में आवश्यक मुरम्मत के चलते 220 केबी खोदरी माजरी लाइन पर 10 जुलाई तक आकस्मिक कार्य करने की स्वीकृति ली गई है। जिस कारण हिमाचल को 220 केबी खोदरी माजरी लाइन से विद्दुत लोड लेना मुश्किल हो रहा है। बिजली बोर्ड के पीआरओ कम डिप्टी डायरेक्टर अनुराग पराशर ने बताया कि सामान्यत खोदरी माजरी लाइन से हिमाचल 150 मेगावाट बिजली लेता है।
जिससे कालाअंब, पावंटा और नाहन क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। लेकिन उत्तराखंड द्वारा आकस्मिक मुरम्मत कार्य के कारण 10 जुलाई तक विद्दुत आपूर्ति में कट लग सकते है। बिजली बोर्ड ने इन क्षेत्रों की बिजली मांग को पूरा करने के लिए 200 केबी सोलन-गिरी लाइनो के माध्यम से 80 मेगावाट अतिरिक्त लोड उपलब्ध करवाने में सफलता हासिल की है। फिर भी आज से 10 जुलाई तक 70 मेगावाट बिजली काम रह सकती है। गिरी बिजली गृह से विद्दुत को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे है। बोर्ड ने उत्तराखंड से शीघ्र मुरम्मत कार्य पूरा करने का अनुरोध किया है। पराशर ने लोगो से सहयोग करने की अपील की है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी