सुभाष कुमार गौतम / घुमारवीं
बिलासपुर के डेंगू की गूंज अब स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली पहुँच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी इस पर कड़ा संज्ञान लिया है। नड्डा ने अपने पैतृक ज़िला में दिन-प्रतिदिन बढ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए दिल्ली से डेंगू विशेषज्ञों की टीम को भेजा है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से डेंगू फैला हुआ है, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है। पीड़ितों की संख्या 115 के करीब पहुँच चुकी है।
अब जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी हरकत में आया है। केंद्रीय मंत्री ने इससे निपटने के लिए निर्देश दिए है। डेंगू रोग विशेषज्ञों की टीम में डॉक्टर अभिषेक (ईआईएस), डॉक्टर अक्षय, डॉक्टर रीना व डॉ. ज्योति शामिल हैं। जो डेंगू से पीड़ित लोगों की हिस्ट्री जानेंगे व इस बात की पड़ताल करेंगे कि आखिर बिलासपुर में डेंगू फैला कैसे? इससे पहले शनिवार को उपायुक्त राकेश भाटिया ने खुद फील्ड संभाली और घर-घर जा कर लोगों को जागरूक किया। अब डेंगू को कंट्रोल करने के लिए लोगों की उम्मीद दिल्ली से आ रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर टिकी हैं।
उधर अब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी इस बारे में चिंतित है,उन्होंने कहा कि आखिर समझ नहीं आ रहा कि डेंगू कैसे फैला। हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री से भी इस स्थिति से निपटने को कहा गया है, जल्द ही डेंगू पर काबू पा लिया जाएगा। विशेषज्ञों की टीम डेंगू से पीड़ित लोगों से मिलेगी व अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू को कंट्रोल करने के उपाय बताएगी।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी