माधवी पंडित / ज्वाली
पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत भरमाड रेलवे स्टेशन पर पानी पीने उतरे युवक की ट्रेन से कट कर मौत का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव चोपड़ा पुत्र यशपाल चोपड़ा निवासी अमृतसर जो कि ट्रेन द्वारा चामुंडा मन्दिर मे अपनी पत्नी सलोनी व आठ बर्षीय बेटे के साथ माथा टेकने जा रहे थे।

भरमाड स्टेशन पर गौरव चोपड़ा( 37) पानी पीने के लिये उतरा और ट्रेन चल पडी। चलती ट्रेन मे चढते वक्त गौरव का पैर ट्रेन के पायदान से खिसक गया और युवक नीचे पटरी पर गिर गया, जिससे उसकी एक बाजू और टांग कट गई, मौके पर मौत हो गई । शव को अस्पताल मे रखा गया है,उधर इस सम्बंध मे रेलवे पुलिस को सुचित कर दिया गया । पुलिस कार्रवाई के बाद ही शव को नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।