एमबीएम न्यूज़ / ऊना
पुलिस ने आर्य नगर ऊना में 8 किलो चुरा पोस्त व 3 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लालजी निवासी यूपी व आर्यनगर निवासी अमित शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पहला मामला ऊना पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आर्यनगर में एक युवक को तलाशी के लिए रोका जिससे 3 ग्राम के करीब हेरोइन बरामद हुई, जबकि दूसरे मामले में प्रवासी युवक लालजी से 8 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। जिसे लेकर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए। पुलिस यह पता लगा रही है के यह नशे की खेप कहा से आई। एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर थी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Latest
- आर्मी से रिटायर्ड शख्स से विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी
- हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार…96 घंटों में 645 नए मामले, शासन-प्रशासन की बढ़ी चिंता
- प्रदेश सरकार हिमाचल में शुरू करने जा रही हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो
- ऊना : होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला पंजाब के व्यक्ति शव
- युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए कमल, 31 को BDC के चुनाव