एमबीएम न्यूज़ / शिमला
राजधानी शिमला में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के तहत 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसके साथ एक शख्स ने दुष्कर्म किया था। पैदा होते ही नवजात की मौत हो गई। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है। मामला सामने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। पीड़िता के पिता ने सदर थाने में रपट में बताया कि आरोपी साहिल ने 10 माह पहले शिमला में उसकी बेटी से दुराचार किया था। आरोपी सोलन में किराए के मकान में रह रहा है।
पीड़िता को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी और पीड़िता दोनों मूलतः झारखंड के रहने वाले हैं और परिवार संग शिमला और सोलन में रह रहे हैं। मामले का खुलासा तब हुआ, जब शनिवार को पीड़िता को पेट मे दर्द उठी और परिजन उसे दिखाने स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से उसे मातृ-शिशु अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। यहां पीड़िता ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस पर पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया। जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी