एमबीएम न्यूज़ / ऊना
हिमाचल कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में उनकी अपनी कोई राजनीतिक इच्छा नहीं है। अब मैं सिर्फ राहुल गांधी को मजबूत बनाने के लिए मैदान में हूं। मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को ताकत देना है। इसके लिए हिमाचल ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है। भंजाल में आयोजित जनसभा के दौरान वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल के कांग्रेस कार्यकर्ता में यह ताकत है कि हम चार लोकसभा क्षेत्रों को जीतकर राहुल गांधी की झोली में डाल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नेहरू गांधी परिवार से मैंने राजनीति शुरू की और आज भी इस परिवार का पूरा सहयोग मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे सर्वमान्य नेता है, उनके नेतृत्व में मोदी सरकार की हवा निकली है। राहुल गांधी ने हर मंच पर केंद्र सरकार की नीतियों की पोल खोली है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में राकेश कालिया ने सफल जनसभा का आयोजन किया है।
मैं आने वाले समय में जिला ऊना में और दौरे करूगां और खासकर हमीरपुर हल्के से लोकसभा चुनाव कांग्रेस का उम्मीदवार जीते, इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में हिमाचल में नया इतिहास बनाया जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार को खत्म हो गया है। गत चुनावों में चाहे मोदी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे थे, लेकिन इस बार जनता का मोह भंग हो गया है। इसका परिणाम चुनावों में देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक राकेश कालिया, बंबर ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, पूर्व अध्यक्ष अविनाश कपिला, अभिषेक राणा, विनोद बिट्ट, बलवंत परमार, अनिल डढ़वाल, रेणुका सहित अन्य उपस्थित रहे।
भेदभाव हुआ तो दूगां कडा जवाब
वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी कि वे कई बार के विधायक हैं और किस्मत से मुख्यमंत्री बन गए हैं, उनका स्वागत है। जयराम को अब बिना भेदभाव प्रदेश की तरक्की के लिए काम करना चाहिए। पूरे हिमाचल को एक माने और विकास के कार्यों में राजनीति न लाएं। उन्होंने कहा कि काम करने से ही पहचान बनाई जा सकती है। यदि भेदभाव को बढ़ावा व कांग्रेस को पीछे धकेलने का प्रयास हुआ, तो सहन नहीं किया जाएगा। माकूल जवाब दूगां। मुख्यमंत्री शालीनता से काम करें।
सलाहकार भटका रहे जयराम को
वीरभद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नए है। ऐसे में समर्थक भी कई हैं और शक्ति के साथ काम करना चाहिए। सीएम पद की शक्ति है, उससे कार्य करना थोड़ा मुशिकल होता है, जिसे मन बनाकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार कई कोनों पर हो गए हैं और जो नए आए हैं, वे अपनी सलाह से गलत रास्ते पर भटका रहे हैं। भटकाव सरकार में साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम समझ लें कि यदि इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करवाना हैं, तो काम से पहचान बनानी होगी।
सुक्खू का हटना जरूरी
वीरभद्र ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू संगठन की बेहतरी के लिए हटना चाहिए। हमने अपनी बात आलाकमान तक रखी है। पार्टी का कोई संविधान यह नहीं कहता है कि हट नहीं सकते। संगठन व कार्यकर्ताओं की बेहतरी के लिए परिवर्तन होना चाहिए और मुझे विश्वास है कि जल्द होगा।
Latest
- सिरमौर में ‘पहाड़ी नीम’ से रिटायर्ड मेजर ने खोजी ‘पाइन नीडल टी’, मार्किट में उतारा प्रोडक्ट
- HP : 7 साल के मासूम पर ताया ने किया दराट से हमला, बचाने आई मां पर भी वार
- IGMC में PET-CT स्कैन मशीन का शिलान्यास, CM बोले: हिमाचल को देंगे वर्ल्ड क्लास सुविधा
- नालागढ़ में घर के ताले तोड़ शातिरों ने कैश व ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
- पीएम का विपक्षी पार्टियों को भ्रष्टाचारी वाला बयान निंदनीय : कौल सिंह