एमबीएम न्यूज़ / ऊना
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मानपुर गांव से एक प्रवासी व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। सतिंदर कुमार बिहार निवासी प्रवासी व्यक्ति मानकपुर गांव के ढाबे पर काम करता था, जो कि 25 जून से रात को अचानक लापता हो गया। लापता की तलाश में ढाबे का मालिक व उसके परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

लेकिन लापता व्यक्ति का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता व्यक्ति मानसिक तौर पर भी परेशान बताया जा रहा है। जो कि बीते 4 महीनों से ढाबे पर काम कर रहा था। ढाबे के मालिक का कहना है, कि उन्होंने लापता हुए व्यक्ति के घर पर भी फोन करके पता किया, लेकिन वह घर पर भी नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि वह जब उनके परिजनों से उनकी बात हुई तो उन्होंने कहा कि पहले भी इसी तरह वह अपने आप गायब हो जाता था और फिर अपने घर पहुंच जाता था।
लेकिन इस बार ना तो वह घर पहुंचा है और ना ही उसका कहीं पर कोई सुराग लग पा रहा है। पीड़ित परिवार व ढाबा मालिक ने पुलिस थाना बद्दी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस से लापता को ढूंढने की मांग की है ।